
कोलकाता : तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने तंज कसते हुए कहा कि अनुब्रत मंडल बड़े नेता है। वह क्या कहते है वे ही जाने। वहीं अनुब्रत ने सीबीआई जांच के हाई कार्ट के फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि यह फैसला अच्छा है। अनुब्रत ने कहा था कि कौन है कुणाल वह क्या बोलत है जिस पर वे अपनी प्रतिक्रिया नहीं देेंगे। अनुब्रत ने कुणाल को कहा दिया गली का कुत्ता ।
Visited 163 times, 1 visit(s) today