
कोलकाता : टेट नौकरी के प्रार्थियों ने तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष से मुलाकात की। सभी नौकरी प्रार्थी कुछ दिन पहले कैमक स्ट्रीट स्थित सांसद अभिषेक बनर्जी के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे थे जिन्हें पुलिस ने धरने से जबरन हटा दिया था। सभी नौकरी प्रार्थियों ने उन्हें ज्ञापन देने के बाद कुणाल से मुलाकात की। उनसे मुलाकात के बाद कुणाल ने कहा कि पार्थ चटर्जी और मानिक भट्टाचार्य उस वक्त दायित्व में थे तो उन्हें इस मामले को देखना चाहिए था। कुणाल ने सवाल किया कि आखिर उन लोगों ने अपना दायित्व क्यों नहीं निभाया ? क्यों नहीं उनकी शिकायतें सुनीं।