
कोलकाताः राज्य में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,022 नए मामले सामने आए। इसके अलावा 17 की मौत एक दिन में कोविड के संक्रमण से दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कुल कोविड के मामलों की संख्या बढ़कर राज्य में 16,78,323 हो गई है। कोविड से मृतकों का आंकड़ा राज्य में बढ़कर 19,827 हो चुका है। कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 33,042 दर्ज है। कोरोना वायरस के मरीजों का डिस्चार्ज रेट 96.85% हो चुका है। एक दिन में राज्य में 60,511 की टेस्टिंग की गई। कुल टेस्टिंग का आंकड़ा राज्य में 2,16,07,452 हो चुका है।
हावड़ा में एक दिन में कोविड के मामले 1,280 पर पहुंचे
कोलकाता में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,170 नए मामले दर्ज हुए। इसके अलावा एक दिन में कोविड संक्रमण से 5 की मौत हो गई। उत्तर 24 परगना जिले में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,540, हावड़ा में 1280 नए मामले दर्ज किए गए। उत्तर 24 परगना जिले में एक दिन में 5 व हावड़ा में 2 की मौत हो गई। इसके अलावा हुगली में एक दिन में कोविड संक्रमण के 670, दक्षिण 24 परगना जिले में 763 नए मामले सामने आए। दक्षिण 24 परगना जिले में एक दिन में 2 व हुगली में 1 की मौत कोविड संक्रमण से हो गई।