
कोलकाता : पहली डोज लेने के 70 दिन बाद भी कसबा की औरत को सर्टिफिकेट नहीं मिला और ना ही मोबाइल पर कोई सूचना आई। दूसरी खुराक कब होगी इस सोच में पड़ी उस औरत ने कल गरियाहाट थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि जब वह को-विन ऐप पर गई तो उसे दिखाया गया कि उसका कोई पंजीकरण नहीं है। यह भी दिखाया गया है कि उसे कोई पहली खुराक नहीं दी गयी है। शिकायतकर्ता कसबा निवासी कृष्णा चक्रवर्ती हैं। उन्होंने कहा कि जहां से मैंने वैक्सीन लिया था वहां पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन इसके बाद भी मेरे मोबाइल पर पंजीकरण संदेश नहीं आया। मालूम हो कि उन्होंने 27 अप्र्रैल को वैक्सीन लिया था।