
कोलकाता : महानगर में गैरकानूनी पार्किंग को लेकर ट्रैफ़िक पुलिस ने अभियान चलाई। जनवरी से फ़रवरी के बीच डलहौजी, बराबाज़ार, सीबीडी इलाको में कुल 2000 से अधिक गैरनानूनी पार्किंग केस दर्ज किये गये। पुलिस ने 700 से अधिक बाइक चालको पर ट्रैफ़िक नियमो का उल्लंघन का केस दर्ज किया। ट्रैफ़िक पुलिस के आंकड़ो के मुताबिक हर रात 400 से अधिक गैरनानूनी पार्किंग केस दर्ज होते है। पुलिस ने केएमसी के साथ मिलकर गैरकानूनी पार्किंग स्पौठ का निरिक्षण किया। गैरकानूनी पार्किंग को लेकर कोलकाता पुलिस कमश्निर विनीत कुमार गोयल ने सभी डिवीजनल कमिश्नर को आदेश दिया कि ट्रैफ़िक गार्ड की मदद से सड़को पर खड़े अवैध वाहनों जब्त करले को। पुलिस ने कहा अगर मध्य कोलकाता के राजा कटरा इलाके को मल्टी लेवल पार्किग बना दिया जाये तो समस्या का समाधान हो जायेगा।