kolkata: ये छात्र कक्षा में लेकर घुसे देशी बंदूक…इसके बाद | Sanmarg

kolkata: ये छात्र कक्षा में लेकर घुसे देशी बंदूक…इसके बाद

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के एक स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नौवीं कक्षा के दो छात्र बंदूक लेकर कक्षा में घुस गए और अपने सहपाठियों को बंदूक दिखाई। घटना रेजिनगर के अंदुलबेरिया हाई स्कूल की है। कथित तौर पर दोनों ने अपने सहपाठियों को बंदूक दिखाकर धमकाने की कोशिश की। हालांकि, मामला स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने तुरंत उनसे बंदूक छीन ली।

पता चला है कि छात्र एक देशी सिंगल-शॉट बंदूक लेकर आए थे, जो इलाके में आसानी से उपलब्ध है। पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों छात्रों को हिरासत में लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कथित तौर पर दोनों छात्रों में से एक ने अपने परिवार के किसी करीबी से बंदूक खरीदी थी। बाद में, उनके कुछ सहपाठियों ने एक शिक्षक को बताया कि दोनों ने कथित तौर पर उनसे कहा था कि वे स्कूल के गार्ड को नुकसान पहुंचाने के लिए बंदूक लेकर आए हैं, जिसने हाल ही में उन्हें डांटा था। स्कूल के प्रधानाध्यापक जहांगीर आलम ने कहा, “पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों छात्रों को हिरासत में लिया है और वे कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे।
Visited 111 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर