
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में एक किशोरी से जबरन यौन व्यवसाय कराने के आरोप में कोलकाता पुलिस के डीडी के अधिकारियों ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। घटना मोचीपाड़ा थाना इलाके की है। अभियुक्तों के नाम ज्योत्सना दास, अन्नपूर्णा दास और संगीता दास हैं। तीनों को मंगलवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 29 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले पुलिस के पास शिकायत आयी थी कि मोचीपाड़ा इलाके में एक किशोरी से जबरन देह व्यवसाय कराया जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने किशोरी का उद्धार किया। इसके साथ ही मामले में शामिल तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया।