
कोलकाताः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने गार्डनरिच में एक परिवहन व्यवसायी निसार खान के घर से भारी मात्रा में धन बरामद किया है। सूत्रों के मुताबिक, शनिवार की सुबह निसार के दो मंजिला मकान से प्लास्टिक की थैलियों में लिपटे 500 रु व 2000 रुपये के नोट के कई बंडल मिले । ईडी के सूत्रों से पता चला है कि इस बड़ी रकम गिनने की मशीन भी लाई गयी है। सूत्रों के मुताबिक ईडी के अधिकारी पहले निसार के घर से बरामद की गई बड़ी रकम को जब्त करेंगे, फिर गिनती शुरू होगी।