कोरोना से भयभीत कोलकाता, ‘कम टेस्टिंग के चलते …

कोलकाताः तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों से कोलकाता में हड़कंप मच गया है। आज राज्य में कम टेस्टिंग हुई जिसके कारण कोविड के मामलों में भी कल की तूलना में गिरावट दर्ज की गई। राज्य में सोमवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में एक दिन में कोविड के 19,286 नए मामले सामने आए। इसके अलावा एक दिन में 16 की मौत दर्ज की गई। अब तक कुल कोविड के मामलों की संख्या राज्य में 17,74,332 हो चुकी है। कोविड से मृतकों का आंकड़ा राज्य में 19,917 दर्ज हो गया है। एक दिन में कोलकाता में कोविड के 5,556, उत्तर 24 परगना जिले में 4,297, हावड़ा में 1,625, हुगली में 934, पश्चिम बर्दवान में 1,008, दक्षिण 24 परगना जिले में 1,255 नए मामले दर्ज किए गए। एक दिन में कोविड संक्रमण से कोलकाता में 4, दक्षिण 24 परगना जिले में 3, उत्तर 24 परगना में 2, हावड़ा में 1, पश्चिम बर्दवान में 2, पूर्व बर्दवान में 2 की मौत दर्ज की गई। एक दिन में राज्य में 51,675 की टेस्टिंग की गई। कुल टेस्टिंग के आंकड़े राज्य में 2,19,25,880 दर्ज हो चुके हैं। कोविड पॉजिटिविटी रेट राज्य में 37.32% पहुंच चुकी है। राज्य में कोविड के ए‌क्टिव मामले 89,194 हैं। कोरोना वायरस के मरीजों का डिस्चार्ज रेट 93.85% हो चुका है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

World Heart Day 2023: क्यों 29 सितंबर को मनाया जाता है ‘वर्ल्ड हार्ट डे’, इस बार है ये थीम

कोलकाता : 'कहते हैं न दिल खुश तो सब खुश'... यह सिर्फ बोलने वाली बात नहीं है बल्कि सोचने और समझने वाली बात है। इसी आगे पढ़ें »

ऊपर