छठ की तैयारियों में जुटा कोलकाता नगर निगम

29 घाटों और 14 जलाशयों की सफाई युद्धस्तर पर
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : काली पूजा सम्पन्न होने के साथ ही कोलकाता नगर निगम छठ पूजा की तैयारियों में सक्रिय हो गया है। इस साल छठ पूजा 30 और 31 अक्टूबर को है। मंगलवार से काली पूजा की प्रतिमा का विसर्जन शुरू हुआ जो बुधवार यानी आज तक जारी रहेगा। ऐसे में घाटों की सफाई और मरम्मत कार्य के लिए निगम के पास महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में केएमसी के ठोस कचरा प्रबंधन विभाग के कर्मचारियों द्वारा युद्धस्तर पर घाटों की सफाई और मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। एमएमआई देवाशीष कुमार ने कहा कि हर साल की भांती इस साल भी छठ पूजा की तैयारियां बड़े सत्र पर की जा रही हैं। सभी घाटों की साफ- सफाई और सजावट का कार्य शुरू कर दिया गया है। इधर निगम के लाइटिंग विभाग की ओर से सभी घाटों को सजाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। करीब दो साल बाद कोरोना के प्रकोप से बाहर आने के बाद इस साल घाटों पर छठव्रतियों की भारी संख्या में भीड़ होने की संभावना है। ऐसे में निगम द्वारा सभी घाटों एवं उससे संलग्न इलाकों को रोशनी से सजाने की तैयारी की जा रही है। लाइटिंग विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सबसे बड़ी चुनौती सुबह के अर्घ्य के दौरान होती है। देर रात से ही लोग घाटों पर पहुंचने लगते हैं। ऐसे में इस साल घाटों के साथ ही जलाशयों के समीपवर्ती क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है जिससे छठव्रतियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। इसके साथ ही घाटों पर लाउडस्पीकर भी लगाए जा रहे हैं जिससे छठव्रतियों को उपयुक्त निर्देश दिए जाएंगे। निगम के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान लोगों की जिस तरह की भीड़ देखने को मिली थी उससे ही इस साल छठ पर्व पर घाटों पर होनी वाली भीड़ का आंशिक अनुमान मिल गया है।
सीसीटीवी कैमराें से घाटों पर रखी जाएगी निगरानी
छठ पर्व के दौरन सुरक्षा में कोई चूक न हो इसे लेकर भी बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। सभी घाटों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही रिवर ट्रैफिक पुलिस की 25 टीमें नदी में अर्घ्य देने जाने वाले छठव्रतियों पर निगरानी रखेगी। आपदा प्रबंध दल के 77 गोताखोर सभी घाटों पर तैनात किए जाएंगे। वहीं घाटों और जलाशयों तक वाहन से पहुचने वाले छठव्रतियों की सहायता के लिए कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के साथ ही निगम के पार्किंग विभाग के कर्मचारी भी तैनात रहेंगे।
इन घाटों और जलाशयों में होगी छठपूजा
दही घाट
बाजे कदमतल्ला घाट
ग्वालियर घाट
जगन्नाथ घाट
निमतल्ला घाट
बाबू घाट
अर्मेनियम घाट
छोटेलाल घाट
अहरिटोला घाट
बागबाजार घाट
शोभाबाजार घाट
बिचाली घाट
कुम्हारटोली घाट
पी के टैगोर घाट
मायेर घाट
हुगली जूट मिल घाट
भूतनाथ घाट
कंचनतल्ला आदि श्मशान काली मंदिर घाट
रानी देवेंद्रबाला घाट
रतन बाबू घाट
नाथेरबागान घाट
विवेकानंद शिशु उद्यन घाट
जोड़ा मंदिर घाट
ब्रह्मस्थान घाट
बीएनआर घाट
सुरीनाम जेटी घाट
काचेरीबारी घाट
राम तेघरी घाट
धारापाड़ा जलाशय (हरिदेवपुर)
जेलियापाड़ा रोड (नादियाल)
मिस्त्री घाट रोड (नादियाल)
सरसुना झील
पर्णश्री जलाशय
रविंद्रनगर जलाशय (पर्णश्री)
नवपल्ली जलाश्य (पर्णश्री)
जोड़ापुकुर (पर्णश्री)
संहति झील (बेहला)
जयश्री जलाशय (बेहला)
ईंटखोला जलाशय (हरिदेवपुर)
सजनेबेरिया जलाश्य (हरिदेवपुर)
सोसाइटी माठ जलाश्य (हरिदेवपुर)
रिवर साइड रोड (नादियाल)

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दूसरे चरण में भी बंगाल विरोधियों को लगेगा झटका: अभिषेक बनर्जी

सिलीगुड़ीः तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के बाद दूसरे आगे पढ़ें »

ऊपर