
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में छठे चरण के चुनाव के लिए सियासी दलों के नेता प्रचार प्रसार करने में व्यस्त हैं। इसी कड़ी में टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को रोड शो किया। ममता बनर्जी का यह रोड शो बेलियाघाटा स्थित गांधी भवन से लेकर बऊबाजार तक चला। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन भी थीं। इसके अलावा तृणमूल सांसद संदीप बंधोपाध्याय, जोड़ासांको के तृणमूल उम्मीदवार विवेक गुप्त और इस रूट में आने वाले सभी प्रत्याशी भी शामिल रहें।