
गरफा में बैंक कर्मी का फंदे से लटकता शव मिला
कोलकाता : गरफा थानांतर्गत पूर्वाचल में रोड स्थित मकान से एक बैंक कर्मी का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया है। मृतक का नाम प्रसून बंधोपाध्याय है। घटनास्थल से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि प्रसून के पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। आए दिन के झगड़े के कारण वह मानसिक अवसाद से ग्रस्त था और संभवत इसी कारणवश उसने आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि निजी बैंककर्मी ने देर रात वीडियो कॉल के दौरान अपनी पत्नी के सामने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।