
सन्मार्ग संवाददाता
विधाननगर : सोशल मीडिया पर एक युवक से दोस्ती कर कर उसके ऊपर भरोसा करना एक युवती के लिए महंगा पड़ गया । आ्रोप है कि घूमने जाने के बहाने अभियुक्त ने चलती कार के अंदर युवती से छेड़छाड़ की । घटना बागुईहाटी इलाके की है। पुलिस ने मामले में अभियुक्त रुद्र घोष को गिरफ्तार कर लिया है। विधाननगर महिला थाने की पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ा है।
Visited 60 times, 1 visit(s) today