Kolkata : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाला यूट्यूबर गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। घटना बांसद्रोणी थाना इलाके की है। अभियुक्त का नाम अनिंद्य चौधरी है। पुलिस ने उसे बेलघरिया इलाके से पकड़ा है। आरोप है कि अभियुक्त के खिलाफ कोलकाता और आसपास के इलाकों के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं । आरोप है कि अभियुक्त एसयूवी कार और बाउंसर लेकर घूमता था। बुधवार को उसे अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त अपने यूट्यूब चैनल के जरिए विभिन्न लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाता था। आरोप है कि कुछ साल पहले उसने एक युवक को रेल में नौकरी दिलाने के नाम पर उसके पास से लाखों रुपये की ठगी की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार वर्ष 2016 के बाद उसने करीब 100 से अधिक बेराेजगार युवाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है। वर्ष 2011 के बाद उसका उत्थान हुआ था। वह कई नेताओं के साथ अपने संबंध होने की बात कहकर लोगों से ठगी करता था। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Abhishek Banerjee के काफिले पर हमले के आरोप में भाजपा कर्मी गिरफ्तार

गिरफ्तार लोगों की संख्या में हुयी 10, कई अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी झाड़ग्राम : झाड़ग्राम जिले में नवज्वार यात्रा के समय अभिषेक बनर्जी के काफिले आगे पढ़ें »

फिल्म में लीड रोल देने के नाम पर इस निर्देशक ने की ठगी

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : फिल्म में मुख्य भूमिका दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में जादवपुर थाना आगे पढ़ें »

ऊपर