
भाटपाड़ा : भाटपाड़ा थाना अंतर्गत शीतलातल्ला इलाके में रविवार की रात अपने निर्दिष्ट समय पर ही दुकान का शटर बंद कर रहे आभूषण व्यवसायी सुमन कर्मकार पर पीछे आये दो युवकों ने हमला कर दिया। बताया गया है कि अभियुक्तों ने व्यवसायी पर एक बाद एक कई बार चाकू से प्रहार किया जिससे गंभीर रूप से घायल वह व्यवसायी वहीं गिर पड़ा। वहीं उसकी चीखें सुनकर आसपास के लोग व अन्य व्यवसायी वहां पहुंच गये। उन्होंने घायल व्यवसायी को भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल पहुंचाया जहां वह इलाजरत है। विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।