
बारासात : बारासात अंचल के हाबरा थाने के सामने ही बुधवार को एक चाय विक्रेता व फल विक्रेता को आपस में झगड़ते देखा गया। पहले तो दोनों में झगड़ा हुआ और फिर बात मारपीट तक पहुंच गयी। आखिरकार मारपीट के बीच ही फल विक्रेता ने अपनी टोकरी से चाकू निकालकर अन्य व्यवसायी पर हमला किया। उसे हाथ व कंधे पर गहरी चोट पहुंची। होहल्ले को सुनकर पुलिस ने तुरंत अभियुक्त संतु मंडल को दबोच लिया। साथ ही घायल चाय विक्रेता को हाबरा अस्पताल पहुंचाया।