पता था ऐसा कुछ जरूर होगा : बाबुल

कोलकाता : बाबुल सुप्रियो के पूर्व पीए के खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज किये गये एफआईआर के संबंध में बाबुल सुप्रियो ने प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि सीबीआई को हास्यप्रद एजेंसी बना दिया गया है। बीजेपी छोड़ने के बाद मुझे कहा गया था कि बाबुल के खिलाफ दुर्नीति का आरोप नहीं लाया जा सकता। भले ही इस एफआईआर में मेरा नाम नहीं है, लेकिन मेरे पूर्व पीए के खिलाफ मामला किया गया। वर्ष 2016-17 के मामले में 2021 में एफआईआर हुआ और 2022 में चार्जशीट फाइल की गयी। सुशांत मेरे पीए थे और उन्होंने कई अन्य नेताओं के साथ काम किया है। मैंने पहले ही कहा था कि ऐसा कुछ जरूर होगा। वहीं माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि इसके पीछे संभवतः कोई राजनीतिक कारण हो सकता है, लेकिन बीजेपी के मंत्री हो या तृणमूल के, नेता व मंत्री के साथ उनके सहयोगी भी विभिन्न दुर्नीति में शामिल हैं। इसमें राजनीति ना कर निष्पक्ष जांच होनी चाहिये। अभी तक सोना तस्करी, कोयला तस्करी, नारदा काण्ड जैसे मामलों में कुछ नहीं किया गया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

दोस्त ने शादी पर नहीं बुलाया, भड़की महिला, ये गिफ्ट देकर लिया बदला

नई दिल्ली : किसी करीबी दोस्त को उसकी शादी पर कौन सा तोहफा देना है, इसका फैसला करना मुश्किल होता है।खासतौर पर तब जब आप आगे पढ़ें »

ऊपर