
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम महानगर के लोगों को मंकीपॉक्स के प्रति जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चालएगा। डिप्टी मेयर अतिन घोष ने बताया कि बंगाल में मंकीपॉक्स के मामले नहीं हैं, लेकिन लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को बुखार के साथ ही घाव या फुंसी जैसे निशान शरीर पर दिखे तो तुरंत अस्पताल और निगम के हेल्थ सेंटर से संपर्क करें। मंगालवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बुधवार को सभी स्वास्थ्य कर्मियों व अधिकारियों के लिये केएमसी के बोरो कार्यलय में वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद केएमसी के 144 वार्ड स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए माइकिंग की जाएगी।