
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के वार्ड नम्बर 63 अधीन पार्क स्ट्रीट इलाके के करीब 40 मकान मालिकों को निगम के कर विभाग ने संपत्ति कर भुगतान के लिए नोटिस जारी किया है। कर विभाग के सूत्रों के अनुसार जिन लोगों के खिलाफ नोटिस जारी की गई है उनमें से कई के करीब 10 वर्षों से अधिक समय का संपत्ति कर लंबित है। कर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह विभाग के इंस्पेक्टरों की टीम ने वार्ड 63 के विभिन्न इलाकों का दौरा कर संपत्ति कर भुगतान नहीं करने वाले मकान मालिकों को नोटिस सौंपी।