
हाई कोर्ट में एक और पीआईएल
सन्मार्ग संवाददाता12
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और जस्टिस राजर्षि भारद्वाज के डिविजन बेंच में एक और जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है। इसमें कहा गया है कि कोलकाता महानगर का प्रत्येक बूथ संवेदनशील है इसलिए प्रत्येक बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। एडवोकेट शुभब्रत चौधरी इसकी अर्जेंसी का हवाला देते हुए सोमवार को इसे मेंशन करेंगे और उम्मीद है कि मंगलवार को इसकी सुनवायी होगी।
एडवोकेट तृप्ति पांडे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस पीआईएल में कहा गया है कि कोलकाता में 4842 बूथ होंगे और इसके साथ ही 365 अतिरिक्त बूथ होंगे। इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक कुल 25 फीसदी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस तरह बाकी 75 फीसदी बूथों की सुरक्षा और मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी नहीं मिल पाएगी। डिविजन बेंच से अपील की गई है कि वह राज्य चुनाव आयोग और राज्य सरकार को सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने का आदेश दे। एडवोकेट पांडे ने कहा कि सुरक्षा के सवाल पर इस पीआईएल में 2015 के नगर निगम चुनाव की एक घटना का हवाला दिया गया है। इसमें सब इंस्पेक्टर जग्गनाथ मंडल की एक पोलिंग बूथ पर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इसके साथ ही इस पीआईएल में विधानसभा चुनाव के बाद की हिंसा का हवाला दिया गया है। चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक मतगणना 21 नवंबर को होगी और ईवीएम स्ट्रोंग रूम में रखे जाएंगे। ऐसे में निष्पक्ष चुनाव के लिए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी बेहद आवश्यक है।