
खड़दह : खड़दह थाने की पुलिस ने नामी कंपनी के नाम पर नकली हेयर ऑयल का कारोबार चलाये जाने की शिकायत पाकर कार्रवाई करते हुए 2 नकली कारखानों को पर्दाफाश किया है। बताया गया है कि शिवालिक स्कूल के निकट व मोतीनगर इलाके में ये कारखाने चलाये जा रहे थे। बुधवार की शाम वहां छापामारी करते हुए पुलिस ने वहां से लाखों की संख्या में बोतलें, ढक्कन व लेबल आदि बरामद किये हैं। साथ ही कारखाने में लगाये गये यंत्रों को भी जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि लगभग 20 लाख रुपयों के यंत्र वहां लगाये गये थे। साथ ही पिछले 6 महीनों से यहां से तैयार किये गये नकली हेयर ऑयल अंचल के दुकानों व बाजारों में सप्लाई किये जा रहे थे। पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को पकड़ा भी है।