खड़गपुर : उच्च माध्यमिक परीक्षार्थी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत घाटाल थाना क्षेत्र के मोहनपुर में उच्च माध्यमिक के एक परीक्षार्थी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृत परीक्षार्थी का नाम काशीनाथ मंडल (18) है। गुरुवार को उस परीक्षार्थी का फंदे से झूलता शव उसके ही घर से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वह छात्र विवेकानंद विद्या मंदिर में कक्षा 12वीं में पढ़ता था तथा इसी वर्ष वह उच्च माध्यमिक की परीक्षा में भी बैठने वाला था, लेकिन परीक्षा के पहले उसका फंदे से झूलता शव पाए जाने से गांव में सनसनी फैल गयी। चंद्रकोणा थाना के अधिकारियों ने कहा कि शुरूआती जांच में पाया गया है कि उस छात्र का किसी के साथ प्रेम सम्बंध कायम था, लेकिन प्रेम संबंध टूटने की वजह से अवसाद में आकर उस छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस इस घटना की पूरी जांच पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही उसकी मृत्यु के असली कारणों के बारे में पुलिस को कुछ जानकारी मिल पाएगी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

मिड डे मील के खाने में मिला सांप का बच्चा

गुस्साये अभिभावकों ने उस खाने के साथ ही किया थाने का घेराव कर प्रदर्शन आंगनबाड़ी केंद्र कर्मियों पर लगाया भारी लापरवाही का आरोप नदिया : चापड़ा थाना आगे पढ़ें »

अवैध हथियार सहित 2 गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना : बकुलतल्ला थाना क्षेत्र के कनकता मोड़ इलाके में पुलिस ने अवैध हथ‌ियार सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के नाम आगे पढ़ें »

ऊपर