श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के विश्राम गृह में कांवड़िया सेवा शिविर

कोलकाताः कोलकाता की सेवा संस्था श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति द्वारा तारकेश्वर मार्ग में मालिया, हामीरागाछी स्थित विश्राम गृह में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में तारकेश्वर जाने वाले कांवड़िया एवं दर्शनार्थियों हेतु निशुल्क सेवा कार्य  समिति के अध्यक्ष विवेक गुप्ता एवं प्रधान सचिव बिमल दिवान के  सलाह पर किया गया। प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा भोलेनाथ के हजारों भक्तगण एक दिन पहले शेवडा़फुली के निमाईघाट से गंगा जल भरकर तारकेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए नंगे पांव कांवड़ लेकर यात्रा करते है। इस दौरान उनकी सेवा हेतु समिति के विश्राम गृह में निशुल्क भोजन पूड़ी सब्जी, चाय बिस्कुट, गरमागरम स्वादिष्ट खिचड़ी, प्राथमिक चिकित्सा, आवास, शुद्ध पेयजल, स्नानागार आदि की व्यवस्था की गई है। इस शिविर को सफल बनाने में समिति के प्रधान सचिव बिमल दीवान, द्वय सहायक सचिव पवन बंसल एवं सुभाष सांवलदावाला, जय प्रकाश गुप्ता, गिरधारी अग्रवाल, सज्जन अग्रवाल, उमाशंकर जोशी, राजकुमार टिबड़ेवाल, मनिष धानुका,प्रकाश सांगनेरिया, चुन्नी लाल पटेल, आनंद दीवान, बिनय सोंथालिया, मनोज जयसवाल, महेश पचलांगिया, अनुप मिश्रा आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

 

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

तापस साहा की गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई : हाई कोर्ट

हिरासत में लेकर पूछताछ क्यों नहीं नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों लेने का आरोप राज्य सरकार से मांगा जवाब सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : तिहट्टा के विधायक तापस साहा आगे पढ़ें »

आर्थिक तंगी से है परेशान तो शुक्रवार को भूल कर भी न करें यह काम

कोलकाता : शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी का माना जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से जीवन आगे पढ़ें »

ऊपर