
टीटागढ़ : टीटागढ़ के ब्रह्मस्थान इलाके में गुरुवार की दोपहर जूट मिल श्रमिक स्वामीनाथ साव की पीट- पीट कर हत्या कर दी गई। आरोप है कि उसके बेटे ने कुछ लोगों से पैसे उधार लिये थे जिसको लेकर स्वामीनाथ ने उन लोगों को बार-बार मना किया था। बावजूद इसके उन्होंने पैसे दिए थे इसदिन कुछ पैसे लौटाने के लिये वे उनके घर गए थे। जहां इसको लेकर ही 2 अभियुक्तों के साथ विवाद हुआ। आरोप है कि दौरान उन्होंने स्वामीनाथ को बुरी तरह पीटा और बाल्टी से सिर फोड़ दिया। घायल श्रमिक को बीएन बोस अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना की छानबीन में जुटी पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।