
कोलकाताः इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के जस्टिस मंथा की कोर्ट का टीएमसी समर्थित वकीलों द्वारा शुक्रवार को भी बायकॉट जारी है। दूसरी ओर, विरोध प्रदर्शन के दौरान लापरवाही बरतने के आरोपों को ‘बार काउंसिल ऑफ इंडिया‘ गंभीरता से ले रही है। बार काउंसिल द्वारा घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को कलकत्ता हाईकोर्ट भेजा जा रहा है। यह प्रतिनिधिमंडल रजिस्ट्रार जनरल से बात करेगा। वे घटना वाले दिन के सीसीटीवी फुटेज भी देखेंगे। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने इस संबंध में रजिस्ट्रार जनरल को पत्र भेजा है।