
कोलकाताः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि राज्य में मनरेगा, आवास योजना और शौचालय योजना में भ्रष्टाचार हो रहा है। भाजपा भ्रष्टाचारियों को छोड़ेगी नहीं, जेल में डालेगी। जेपी नड्डा ने नदिया जिले के बथुहाडहारी में भाजपा की सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष फिर से बनाये जाने के बाद जेपी नड्डा का पहला बंगाल दौरा था। आपको बताते चलें कि जेपी नड्डा ने गुरुवार की सुबह नदिया जिले में स्थित मायापुर के इस्कॉन मंदिर में गए और वहां पूजा-अर्चना की।