
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : वाम ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच की ओर से बुधवार को कोलकाता नगर निगम के परिसर में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि केएमसी के सभी वर्ग के कर्मचारियों को राज्य सरकार के कर्मचारियों के समान स्वास्थ्य बीमा दिया जाए। इसके साथ ही ओवरटाइम और पेंशन, ग्रेच्युटी के बकाया का भुगतान तुरंत किया जाए। विरोध प्रदर्शन में सीटू, एआईटीयूसी, केएमसी क्लर्क यूनियन, केएमसी इंजीनियर्स एंड अलाइड सर्विसेज एसोसिशन के साथ ही कई अन्य ट्रेड यूनियनों ने हिस्सा लिया।