
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आनंदपुर थानांतर्गत वेस्ट चौभागा स्थित एक फ्लैट से लाखों के स्वर्ण आभूषण सहित अन्य सामान चुरा लिए गए। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने मो. तासीर नामक युवक को गिरफ्तार किया। वह वीआईपी नगर के मार्टिनपाड़ा का रहनेवाला है। उसके पास से चुराए गए आभूषण बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले मो.आमिर ने शिकायत दर्ज करायी कि किसी ने उसके फ्लैट से 4 सोने की अंगूठी, दो सोने की इयरिंग, एक गोल्ड टीका, 5 सोने की नोज पिन, एक सोने की नथिया सहित अन्य सामान चुरा लिए।