
जामुड़िया : जामुड़िया थाना क्षेत्र के गोविन्दनगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर रिफाइंड से भरा हुआ टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना सुबह 5 बजे की बतायी जा रही है। मालूम हो कि टैंकर कोलकाता से उत्तरप्रदेश जा रही थी तभी यह दुर्घटना घटी। टैंकर पलट जाने के बाद स्थानीय लोगों ने रिफाइंड लूटना शुरू कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर स्थिति को नियंत्रित किया।