
रामपुरहाट : रामपुरहाट मामले में मुख्य अभियुक्त ललन शेख के ससुर समीर शेख सहित 5 लोगों को शुक्रवार को जेल हिरासत में भेज दिया गया। इनमें 4 अभियुक्त वे हैं जिन्हें मुम्बई से गिरफ्तार किया गया था। वहीं कोर्ट से बाहर निकलकर समीर शेख ने कहा कि उसे इस मामले में फंसाया गया है। उसे मिहिलाल शेख ने फंसाया है। मिहिलाल शेख पीड़ित परिवार का सदस्य है। इनको रामपुरहाट मकहमा अदालत में पेश किया गया था जहां पर सीबीआई ने इनकी हिरासत नहीं मांगी थी, इस कारण इन्हें 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया।