
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में आया नाम
10 महीनों के लगातार प्रयास से मिली सफलता
जगदल : कुछ अलग करने की मंशा रखने वाले जगदल के केउटिया निवासी 22 साल के ब्रतदीप सरकार ने आखिरकार कुछ अलग कर दिखाते हुए गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा ही लिया। ब्रतदीप ने 1 मिनट में एक रुपये के 85 सिक्कों का टावर बनाकर दिखा दिया है। ऐसा करने में उसे 10 महीनों की कड़ी मेहनत करनी पड़ी। इसका रिकाॅर्ड अब तक 1 मिनट में 64 कॉइन से टावर बनाने का था। ब्रतदीप ने बताया कि वह टीवी पर आने वाले एक टैलेंट शो में जाने का कई महीनों से प्रयास कर रहा है हालांकि 8 बार ऑडिशन देने के बाद भी उसे मौका नहीं मिला। यही बात उसे परेशान करने लगी और तभी उसने मन बना लिया कि वह भी कुछ ऐसा करेगा जो अब रिकॉर्ड बन जायेगा। इससे सभी का उसके प्रति ध्यान आकृष्ट होगा। ऐसे ही कई रिकॉर्ड को उसने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड की वेबसाइट पर खंगालना शुरू किया। उसे क्वाइन टावर बनाने वाली बात काफी अद्भुत लगी जिस पर उसने खुद काम करना शुरू कर दिया। पिछले दस महीनों से वह लगातार 1 मिनट में सबसे लंबे कॉइन टावर बनाने का प्रयास करता रहा और आखिरकार ब्रतदीप ने कई देशों के प्रतियोगियों को पीछे छोड़ दिया। उसने अपनी प्रस्तुति के वीडियो रिकॉर्डिंग व ऑनलाइन लाइव प्रस्तुतियां देते हुए यह खिताब जीत ही लिया। उसके रिकाॅर्ड का सर्टिफिकेट उसे भेजा गया जिसे देखकर ना केवल सरकार परिवार बल्कि उसके मुहल्ले के लोगों की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ब्रतदीप ने कहा कि वह जब ऐसा कर रहा था तो कइयों ने उसे कहा कि वह समय की बर्बादी कर रहा है हालांकि आज उसका यही प्रयास उसकी पहचान बन गयी। ब्रतदीप की ख्वाहिश है कि वह सौरभ गांगुली के उस शो में एक बार तो जरूर जाये। ब्रतदीप के इस रिकाॅर्ड को लेकर पूरे इलाके में चर्चा है और उसके घर पर बधाई देने वालों को तांता लग रहा है। ब्रतदीप की इस सफलता पर बधाई देते हुए जगदल के विधायक सोमनाथ श्याम ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। काफी कम उम्र में ही हमारे विधानसभा के निवासी युवक ने अपनी विश्वस्तर पर पहचान बनायी है। जगदल उत्सव में ब्रतदीप सरकार को अंचलवासियों के बीच सम्मानित करते हुए हमने खुद को गौरवान्वित महसूस किया। वह और ऊंचाइयों पर पहुंचे, हमारी यही कामना है।