
जगदल: जगदल थाना अंतर्गत पालघाट इलाके में रविवार की सुबह ही तृणमूल कर्मी अशोक साव को लेकर गोली और बमबारी की गई । एक गोली उनकी पीठ को छूकर गुजर गई। इसमें अशोक घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना को केंद्र का इलाके में तनाव फैल गया है। अशोक के समर्थकों ने घटना के प्रतिवाद में जगदल घटना को लेकर विरोध प्रकट किया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है।