
100 करोड़ की लागत से पुरी की तर्ज पर बन रहा मंदिर
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पूर्व मिदनापुर के दीघा में राज्य सरकार द्वारा बनाए जा रहे जगन्नाथ मंदिर का कार्य दिसंबर 2023 में पूरा होगा। दीघा एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 100 करोड़ रुपये की लागत से समुद्र तट के करीब 20 एकड़ जमीन पर बन रहे इस मंदिर को पुरी के जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण का जिम्मा पश्चिम बंगाल आवासीय अवसंरचना विकास निगम ने लिया है।
निगम के मुख्य इंजीनियर सुमन नियोगी ने कहा कि 65 मीटर ऊंचे मंदिर में भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दीघा शंकरपुर विकास प्राधिकरण इसका कामकाज देखेगा। उन्होंने कहा कि मंदिर के निर्माण में लाल बलुआ पत्थर का इस्तेमाल होगा जो राजस्थान से लाया जा रहा है।