एक जून से बिना कुलपति कार्य करेगा Jadavpur University | Sanmarg

एक जून से बिना कुलपति कार्य करेगा Jadavpur University

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में यादवपुर विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलपति सुरंजन दास का कार्यकाल 31 मई को समाप्त होने के बाद प्रतिष्ठित संस्थान बृहस्पतिवार से प्रमुख विहीन हो गया। राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने उनका उत्तराधिकारी तलाशने के लिए अभी तक कोई समिति नहीं बनाई है। यादवपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेयूटीए) के एक पदाधिकारी ने कहा कि कुलपति नहीं होने का प्रभाव आने वाले दिनों में सामने आएगा क्योंकि विभिन्न विषयों में चार वर्षीय स्नातक पाठक्रम की शुरुआत होनी है। राज्य ने बुधवार को अपने विश्वविद्यालयों में चार वर्षीय स्नातक पाठक्रम शुरू करने की घोषणा की थी। दास का कार्यकाल दूसरी बार 24 जून, 2021 को दो साल के लिए या उनके 70 साल के होने तक (दोनों में से जो भी पहले हो) बढ़ाया गया था। जेयूटीए के महासचिव पार्थ प्रतिम रॉय ने बृहस्पतिवार को बताया कि नए कुलपति की नियुक्ति में किसी भी तरह की देरी से अनिश्चितता बढ़ेगी और संस्थान के शैक्षणिक वर्ष पर भी असर पड़ेगा क्योंकि नए स्नातक पाठक्रमों में प्रवेश जल्द ही शुरू होगा।

Visited 187 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर