मौका बड़ा दिन का था, कुणाल और सजल ने जमाया अड्डा

कोलकाता : राज्य में सत्ता पक्ष तृणमूल और विपक्ष की कुर्सी पर बैठे भाजपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप से लेकर वाक् युद्ध हमेशा चर्चा में रहता है। आपसी वाद-विवाद के बीच तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष और भाजपा पार्षद सजल घोष ने 25 दिसंबर को एक साथ जमकर अड्डा जमाया। यहां न आपसी बैर दिखा, न ही विवाद की भनक लगी बल्कि बड़ा दिन के मौके पर दोनों ही उत्साहित नजर आये। जानकारी के अनुसार मानिकतल्ला के एक कार्यक्रम में दोनों शामिल हुए थे। कुणाल ने कहा कि यह राजनीतिक मंच नहीं है बल्कि उत्सव का माहौल है जहां सब मिलकर इसे मनाते हैं। वहीं सजल ने कहा कि मुझे शिवाजी दादा ने आमंत्रित किया है, मेरे साथ और लोगों को भी आंमत्रित किया गया जो उनका निजी विषय है। कुणाल दा के साथ भी मुलाकात हुई।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

अक्‍टूबर में रहेगी व्रत-त्‍योहारों की धूम, जान लें कब पड़ेंगे नवर‍ात्रि, दशहरा

कोलकाता : चातुर्मास के दौरान कई महत्‍वपूर्ण व्रत-त्‍योहार पड़ते हैं. इसे त्‍योहारों का मौसम भी कहा जा सकता है। इस साल अधिकमास पड़ने के कारण आगे पढ़ें »

ऊपर