
कोलकाता : राज्य में सत्ता पक्ष तृणमूल और विपक्ष की कुर्सी पर बैठे भाजपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप से लेकर वाक् युद्ध हमेशा चर्चा में रहता है। आपसी वाद-विवाद के बीच तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष और भाजपा पार्षद सजल घोष ने 25 दिसंबर को एक साथ जमकर अड्डा जमाया। यहां न आपसी बैर दिखा, न ही विवाद की भनक लगी बल्कि बड़ा दिन के मौके पर दोनों ही उत्साहित नजर आये। जानकारी के अनुसार मानिकतल्ला के एक कार्यक्रम में दोनों शामिल हुए थे। कुणाल ने कहा कि यह राजनीतिक मंच नहीं है बल्कि उत्सव का माहौल है जहां सब मिलकर इसे मनाते हैं। वहीं सजल ने कहा कि मुझे शिवाजी दादा ने आमंत्रित किया है, मेरे साथ और लोगों को भी आंमत्रित किया गया जो उनका निजी विषय है। कुणाल दा के साथ भी मुलाकात हुई।