
कोलकाता : भाजपा के उपाध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष का कहना है कि बंगाल को पैसा देना बेकार है। उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट में 2 लाख 30 हजार करोड़ रुपये बिना हिसाब के बात सामने आया हैं। केंद्र ने पैसा दिया, उस पैसे को खर्च किया या लूट लिया, कोई नहीं जानता। इसलिए केंद्र ने जांच के लिए राज्यों में टीम भेजी है, केंद्र के पास यह अधिकार है। आम लोग जांच चाहते हैं। अगर आप हिसाब नहीं रखेंगे तो पैसा नहीं जाएगा बल्कि पैसा रोक दिया जाएगा। मोदीजी के सामने चिल्लाकर आप कुछ नहीं कर सकते । बंगाल के बकाया पैसे को लेकर दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल को पैसे भेजकर क्या होगा, पैसा लूटा जा रहा है, भूत को पैसा कौन देगा ! केंद्र सरकार जब पैसे भेज सकती है तो उनका अधिकार है उसका हिसाब चेक करना, इसमें इतना दुखी होने की क्या बात है ?