
कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि राज्य पर्यटन विभाग ने कोलकाता सिटी पास जारी किया है। अब इस एक पास के जरिये आप समस्त पर्यटन विभाग घूम सकेंगे। ये एक क्यू आर बेस्ड पास है। मालूम हो कि यह पास 21 जगहों के लिए जारी होगा। इसकी वेलिडिटी सात दिन होगी। विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग।