
बर्नपुर : दामोदर रेल ब्रिज निकट शनिवार की दोपहर ट्रेन की चपेट में आकर एक आईएसपी कर्मी की मौत हो गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया। मृतक की पहचान दामोदर निवासी रमेन सोरेन (40) के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर आईएसपी कर्मी रमेन सोरेन ड्यटी जाने के लिये घर से निकले थे। इसी दौरान दामोदर रेलवे ब्रिज निकट बर्नपुर से आद्रा की तरफ जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने से उनके सहकर्मियों में शोक का माहौल है। वह अपने पीछे माता, पिता, पत्नी व 3 माह की एक बेटी को छोड़ गये हैं।