
सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल के लोगों के लिए अब विदेशों की यात्रा आसान होगी। शीघ्र ही बागडोगरा हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय विमान उड़ान भरने जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार ने विमानपत्तन प्राधिकरण को जमीन हस्तांतरण कर दिया है। अब सिर्फ अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के निर्माण होने की देर है। इससे उत्तर बंगाल के पर्यटन उद्योग में ऊफान आयेगा। साथ ही उत्तर बंगाल के पर्यटन व्यापारी भी लाभान्वित होंगे।
उत्तर बंगाल के प्रस्तावित जिले सिक्किम, बिहार समेत पड़ाेसी देश नेपाल, भूटान व बांग्लादेश के लोग प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से सिलीगुड़ी के निकट बागडोगरा एयरपोर्ट पर निर्भरशील हैं। इसके साथ ही सिलीगुड़ी उत्तर-पूर्व भारत का प्रवेशद्वार होने के कारण बागडोगरा एयरपोर्ट का महत्व दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है।