
कोलकाता : बंगाल की साइबर पुलिस ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का फंडाफोड़ करते हुए 9 साइबर अपराधियों को शिकंजे में ले लिया। इन आरोपियों पर विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहयोग के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है। साइबर क्राइम पुलिस ने 9 संदिग्धों को साल्टलेक के एएल ब्लॉक से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अंब्रानिल बोस रॉय चौधरी उर्फ राहुल (27), सैयद एजाज हुसैन (27), तैफुर खान (31), कासिफ अली शेख (36), अयाज अफरोज खान (34), निखिल सेठी (23), सैयद राफेल अली (21), मोहम्मद हबीबुल्लाह (34) और सुनील कुमार पाध्या (29) शामिल हैं। विधाननगर साइबर क्राइम पुलिस ने एएल ब्लॉक के कॉल सेंटर से 30 कंप्यूटर, 13 मोबाइल फोन, 3 राउटर, 3 हार्ड डिस्क, 1 कार और सर्वर बरामद किया है। आरोपियों को आज ही अदालत में पेश किया जाएगा और जेल हिरासत की फरियाद की जाएगी।