
2700 कैदियों को दो महीने में आना होगा वापस जेल
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोविड के दौरान पैरोल पर छूटे कैदियों को वापस जेल आने का निर्देश जारी कर दिया गया है। राज्य के संशोधनागार विभाग के मंत्री उज्ज्वल विश्वास ने बताया कि हाल ही में इसे लेकर बैठक की गयी थी जिसमें तय किया गया कि सभी पैरोल में छूटे कैदियों को वापस बुलाया जाए, अब इसका निर्देश जारी कर दिया गया है। कैदियों को अगले दो महीने का वक्त दिया गया है। मालूम हो कि कोविड के दौरान बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए 2700 कैदियों को पैरोल पर छोड़ा गया था। मंत्री ने बताया कि मौजूदा स्थिति को सामान्य देखते हुए उन्हें वापस बुलाने का निर्णय लिया गया है।