आटा – चावल और तेल मिल के 2 ग्रुपों के यहां आयकर के छापे

Fallback Image

लाखों में नकदी व करोड़ों की अघोषित संपत्ति के दस्तावेज जब्त
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर के जानेमाने आटा-चावल व तेल मिल के 2 ग्रुपों के यहाँ आयकर की टीम ने छापामारी की। सूत्रों की माने तो इनके खिलाफ आयकर की टीम के पास गुप्त सूचना मिली थी कि ये व्यवसायी कैश में अधिकतर डीलिंग करते हैं । इसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने इनके खिलाफ छानबीन शुरू की और पाया कि और व्यवसायियों ने आयकर की चोरी की है। इसके बाद यह छापामारी शुक्रवार की दोपहर बाद संचालित की गई । सूत्रों की मानें तो कुल एक दर्जन स्थानों पर छापे मारे गए हैं । इनमें मिलों के मालिकों के अलीपुर स्थित आवास, बर्दवान, बीरभूम व अन्य जिलों में स्थित मिलों पर छापामारी की गई है। इसके साथ ही स्ट्रैंड रोड, चेतला, बड़ाबाजार, बेहला सहित कई दुकानों पर भी छापामारी हुई है। सूत्रों की माने तो लाखों में नकदी मिली है। देर रात तक की छापामारी में करोड़ों की अघोषित संपत्ति का पता चला है। आयकर की टीम देर रात तक इनकी कई दुकानों पर छापामारी करती रही। छापामारी में कई कंप्यूटर, हार्ड डिस्क तथा कई अहम कागजात जब्त किए गये हैं। उल्लेखनीय है कि इन दिनों छापामारी बढ़ गयी है। इससे दो दिन पहले लेदर व्यवसायी के यहां आयकर की टीम ने तलाशी अभियान चलाया था।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर