
हुगली : आयकर विभाग के अधिकारियों ने 32 करोड़ रुपये के वित्तीय भ्रष्टाचार के जांच के लिए पुरसुरा रसूलपुर इलाके में एक तृणमूल नेता के घर पर छापामारी अभियान चलाया। घटना से पूरे हुगली जिले में हड़कंप मच गया है। तृणमूल नेता का नाम असित हजारी है। वह पुरसुरा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के संयुक्त सचिव हैं। गुरुवार की सुबह पांच आयकर अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने तृणमूल के इस नेता के घर पर छापा मारा। शिकायतकर्ता के पैन कार्ड आधार कार्ड की जानकारी के अनुसार करीब 32 करोड़ रुपए की आयकर चोरी हुई हैं।