
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : रूक – रूककर हाे रही बारिश से फिलहार निजात मिलने की संभावना नहीं है। आगामी 24 घंटे लगातार बारिश होती रहेगी। इतना ही नहीं कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक कल शनिवार तक कोलकाता में लगातार बारिश होगी। वहीं उत्तर बंगाल के जिलों में शनिवार के बाद भी बारिश होगी और वहां अलर्ट जारी किया गया है। अलीपुर मौसम विभाग के डायरेक्टर जीके दास दास ने बताया कि कोलकाता में बारिश जारी रहेगी। वहीं नार्थ बंगाल के जिलों में भारी बारिश होगी। अलीपुरदुआर, कूचबिहार, दार्जिलिंग, कलिपोंग, जलपाईगुड़ी के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि नार्थ बंगाल के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश जारी है।