
सन्मार्ग संवाददाता
नयी दिल्ली/कोलकाता : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र में छात्रों से नक्शे पर ‘आजाद कश्मीर’ को चिह्नित करने के लिए कहे जाने के मामले में राज्य सरकार से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा के एक प्रश्न को लेकर सामने आई खबरों को गंभीरता से लिया है जिसमें छात्रों को भारत के नक्शे पर ‘आजाद कश्मीर’ की पहचान करने के लिए कहा गया है।’