नैहाटी में गर्भवती के पेट पर लात मारकर कर दी हत्या

नैहाटी : गर्भवती के पेट पर लात मारकर उसकी हत्या कर देने का आरोप मृतका के पति व ससुरालवालों पर लगा है। यह हृदय विदारक घटना नैहाटी के बासुदेवपुर थाना के मामुदपुर इलाके में घटी। मृतका पूजा सरकार के मायकेवालों ने हत्या की शिकायत पुलिस में दर्ज करवायी है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। बताया गया है कि लगभग डेढ़ साल पहले ही पूजा की शादी मामुदपुर के विधान हाल्दार से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति व ससुरालवाले उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करते थे। वहीं पूजा इस बीच गर्भवती हो गयी और उसने यह मान कर सब सह लिया कि शायद बच्चे के जन्म देने के बाद परिस्थितियां सुधरेंगी। इस पर भी ससुरालवालों का अत्याचार खत्म नहीं हो रहा था। आरोप है कि इन कुछ महीनों में उसे मायके से रुपये लाने का भी दबाव दिया जा रहा था। इसी बात पर सोमवार की रात भी अशांति चरम पर पहुंच गयी और पूजा ससुरालवालों का लगातार विरोध करती रही। तभी अभियुक्त विधान ने उसके पेट पर लात मार दी। इससे पूजा गिर पड़ी और खून बहने लगा। उसी अवस्था में किसी तरह वह अपने मायके गयी। उन्होंने पूजा को अस्पताल पहुंचाया हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद से अभियुक्त पति व ससुरालवाले इलाके से फरार बताये गये। पूजा की इस तरह से मौत हो जाने को लेकर मंगलवार को इलाके में उत्तेजना का माहौल रहा। इलाके के लोगों ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग पर उनके घर से सामने विरोध जताने के साथ ही तोड़फोड़ की। बाद में बासुदेवपुर थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर कार्रवाई की। पुलिस की ओर से अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया जिस पर वे लोग शांत हुए। पुलिस अभियुक्तों की तलाश कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

आखिरकार अनुब्रत पहुंचे तिहाड़

बेटी को जल्द एक और नाटिस भेजेगी ईडी सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : मवेशी तस्करी मामले में बीरभूम के हेवीवेट टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल आखिरकार तिहाड़ जेल पहुंच आगे पढ़ें »

माता रानी हर अधूरी इच्छा जल्द करेंगी पूरी! नवरात्रि के पहले दिन करें मां शैलपुत्री की पूजा

कोलकाता : नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा विधि-विधान के साथ की जाती है। मां का वाहन वृषभ है। मां शैलपुत्री को हिमालयराज आगे पढ़ें »

ऊपर