
नशे में करता था रोज पिटायी, पत्नी गिरफ्तार
नदिया : धानतल्ला थाना अंतर्गत दत्तोफुलिया इलाके के निवासी मदन हाल्दार (37) का देर रात इलाके के ही एक तालाब से शव बरामद किया गया। उसकी पत्नी जयंती हाल्दार ने ही शव को देख शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया था, साथ ही पुलिस में पति की हत्या की शिकायत भी दर्ज करवायी। घटना को लेकर छानबीन शुरू करते हुए पुलिस को पत्नी के साथ उसके संपर्क अच्छे नहीं होने की जानकारी मिली और संदेह पर पुलिस ने जयंती से पूछताछ शुरू की। आखिरकार जयंती पूछताछ में टूट गयी और उसने हत्या की बात को स्वीकार कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मदन मछली पालन का काम करता था और उसे नींद की दवा लेकर सोने की आदत थी। जयंती ने पुलिस को बताया कि मदन नशे में रोज ही घर आकर उसे मारता-पीटता था। इस कारण ही उसने मदन की हत्या की योजना बना ली थी। रविवार को उसने मदन को नींद की अतिरिक्त दवा दे दी जिससे वह गहरी नींद में चला गया। इसके बाद लाठी से उसका सिर फोड़ दिया। मदन की मौत को सुनिश्चित करने के लिए उसने शव को पास ही तालाब में फेंक दिया। इसके कुछ घंटे बाद ही शव तालाब में ऊपर आ गया। लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ही जयंती ने शोर मचाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया है।