
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। वैक्सीनेशन की डबल डोज लेने के बावजूद कोलकाता में सरकारी डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की खबरों से विभाग में हड़कंप मच गया है। इस बीच, कोरोना संक्रमण से एक डॉक्टर की मौत हो गई है, जबकि रेल अस्पताल, सरकारी अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में 250 से अधिक डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने की सूचना है। इस बीच, मालदह के जिलाधिकारी राजश्री मित्र, कोलकाता नगर निगम के आयुक्त विनोद कुमार और उनका परिवार, कोलकाता नगर निगम के मेयर को ओएसडी कालीचरण बंद्योपाध्याय के कोरोना संक्रमित होने की सूचना है। सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है।