
कोलकाता: चारों नगर निगम चुनाव कराए जाने को लेकर हाईकोर्ट में दायर पीआईएल की सुनवाई आज पूरी हो गई, लेकिन चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच ने फैसले को फिलहाल आरक्षित कर लिया। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस के सवाल ने सरकार और चुनाव आयोग दोनों को उलझन में डाल दिया था। चीफ जस्टिस का सवाल है के चुनाव टाले जाने का फैसला कौन कर सकता है और इस सवाल का सटीक जवाब देना मुश्किल साबित हो रहा था। बिधाननगर, चंदननगर, आसनसोल और सिलीगुड़ी नगर निगम के चुनाव 22 जनवरी को कराए जाने हैं।