
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आगामी सोमवार 27 फरवरी को नवान्न में एक अहम बैठक हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक सीएम ममता बनर्जी विभागों के सचिवों के साथ बैठक कर सकती हैं। बैठक को लेकर अधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है, सूत्र बताते हैं नवान्न के ग्रिवांस सेल में आने वाली शिकायतों को लेकर भी चर्चा होगी। लोगों की समस्याओं के समाधान से लेकर विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं पर सीएम चर्चा कर सकती हैं।